indian-team-will-participate-in-afc-women39s-club-championship
indian-team-will-participate-in-afc-women39s-club-championship 
स्पोर्ट्स

एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में भाग लेगी भारतीय टीम

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। इस साल होने वाले एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) महिला क्लब चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी। देश में एक साथ दो बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन-एएफसी महिला एशियाई कप 2022 और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन होना है। आठ टीमों के महिला क्लब चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने से भारतीय महिला फुटबाल को काफी बल मिलेगा। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, टूर्नामेंट में आठ अलग-अलग देशों की आठ टीमें होंगी और 30 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 के बीच खेला जाएगा। 2023 में नियोजित एएफसी महिला चैंपियंस लीग से आगे क्लब और सदस्य संघों को तैयार करने के लिए एएफसी में एएफसी महिला क्लब लाइसेंसिंग प्रणाली का नरम कार्यान्वयन भी होगा। --आईएएनएस जेएनएस