india-did-not-show-the-necessary-restraint-in-tests-gavaskar
india-did-not-show-the-necessary-restraint-in-tests-gavaskar 
स्पोर्ट्स

भारत ने टेस्ट में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया : गावस्कर

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया। न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराया था। गावस्कर ने कहा, मैच के अंतिम दिन वातावरण सुहाना था और सूरज भी निकला रहा था। लेकिन भारतीय जो सीमित ओवर के मैच में ढल गए, उन्होंने टेस्ट में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया। भारत की दूसरी पारी उस मैच में 170 रन पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला था। गावस्कर ने कहा, ऐसे वातावरण में किस तरह का संयम और शॉट चयन की जरूरत होती है वो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की दोनों पारियों में दिखा। उन्होंने कहा, विलियम्सन ने दिखाया कि बल्लेबाज को ऐसे वातावरण में किस तरह शॉट खेलने हैं। उन्होंने इस तरह बल्लेबाजी की जैसा उन्हें पता है कि यहां कैसे खेलना है और सभी बल्लेबाजों को ऐसे ही खेलना चाहिए। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम