india-and-sri-lanka-series-may-be-scheduled-again
india-and-sri-lanka-series-may-be-scheduled-again 
स्पोर्ट्स

फिर निर्धारित हो सकती है भारत और श्रीलंका सीरीज

Raftaar Desk - P2

कोलंबो, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका के बीच अगले सप्ताह से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज फिर निर्धारित हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। तीन मैचों की वनडे सीरीज जिसे 13 जुलाई से शुरू होनी थी वो अब 17 या 18 जुलाई से हो सकती है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी खुद की सुरक्षा के लिए कुछ और दिन क्वारंटीन पीरियड में रहें। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लोवेर और टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मैचों को पुननिर्धारित करने की घोषणा शनिवार को कर सकता है। इससे पहले के कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 13 से 18 जुलाई तक होनी थी, जिसके बाद 21 से 25 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेली जानी है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम