एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करेगा भारत
एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करेगा भारत 
स्पोर्ट्स

एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करेगा भारत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। भारत एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करेगा। वर्ष 1979 के बाद यह पहली बार है, जब भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की महिला फुटबाल समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास को भेजे एक पत्र में कहा, ” समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी एआईएफएफ को सौंपा है।” इस अवसर पर एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने संदेश में कहा, ” एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी के लिए हमें उचित समझने पर मुझे एएफसी को धन्यवाद देने की जरूरत है।” टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है। भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा। टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट भारत में महिला फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगा। महिला एशिया कप 2022 से पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व 2020 की मेजबानी करेंगे जिससे हमें लय बढ़ाने में मदद मिलेगी। ’’ एआईएफएफ के लिये यह मेजबानी मनोबल बढ़ाने वाली है क्योंकि उसे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी सौंपी गयी थी जिसका आयोजन अगले साल होगा।भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in