Virat Kohli
Virat Kohli Social media
स्पोर्ट्स

IND vs WI: अपने 500वें मैच में शतक से महज 13 रन दूर कोहली, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। पहली इनिंग में भारतीय टीम 84 ओवर में 288 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है। विराट कोहली 87 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा भी 84 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इसकी उम्मीद है कि विराट कोहली आज अपना शतक पूरा कर लेंगे। विराट कोहली ने शतक से पहले ही एक खास रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि विराट कोहली का यह अपना 500वा इंटरनेशनल मैच है। अगर वह आज शतक पूरा कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 29 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक पूरा कर लेंगे। वह इससे महज 13 रन दूर हैं।

तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के 8586 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि इस मैच से पहले विराट कोहली रनों के मामले में सहवाग से पीछे थे। लेकिन अब उन्होंने इस आंकड़े को पार कर लिया है। विराट टेस्ट में अभी तक 8642 रन बना चुके हैं। विराट ने सहवाग के साथ विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन और शैनन गेब्रियल।