hardik-should-be-fully-prepared-before-tournament-starts-rohit
hardik-should-be-fully-prepared-before-tournament-starts-rohit 
स्पोर्ट्स

हार्दिक को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए : रोहित

Raftaar Desk - P2

दुबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑलराउंडर हारर्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित कप्तानी कर रहे हैं। रोहित ने वार्मअप मैच में टॉस के दौरान कहा कि, हार्दिक तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरु नहीं की है पर वह टूर्नामेंट शुरु होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज है, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरुरत होगी। उप्कप्तान रोहित ने कहा कि हम के समिकरण को ले कर चिंतित नहीं हैं पर विविधता होने से टीम को मदद मिलती है। भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था। --आईएएनएस आरएसके/आरजेएस