from-the-window-of-memories-on-this-day-australia-had-hat-trick-to-win-the-world-cup
from-the-window-of-memories-on-this-day-australia-had-hat-trick-to-win-the-world-cup 
स्पोर्ट्स

यादों के झरोखे से : आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने लगाई थी विश्वकप जीतने की हैट्रिक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी यादगार है। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल पहले 28 अप्रैल 2007 को विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 53 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1999, 2003 और फिर 2007 में लगातार विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। ऑस्ट्रेलियाई जीत के नायक थे, एडम गिलक्रिस्ट, जिन्होंने महज 104 गेंदों में 149 रन ठोक ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 281 रनों तक पहुंचा दिया। बारिश के चलते विश्व कप का फाइनल 38-38 ओवर का कर दिया गया था और गिलक्रिस्ट श्रीलंकाई गेंदबाजों पर तूफान बनकर टूटे। श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान भी बरसात हुई और उसे 36 ओवरों में 269 रनों का लक्ष्य मिला। जयसूर्या ने श्रीलंका को जबर्दस्त शुरुआत दिलाई, उन्होंने 67 गेंदों में 63 रन बनाए। जयसूर्या के अलावा संगाकारा ने भी 54 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, परिणामस्वरूप श्रीलंका का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील