french-open-tamara-reaches-quarter-finals
french-open-tamara-reaches-quarter-finals 
स्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन : तमारा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Raftaar Desk - P2

पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)। विश्व की 85वें नंबर की खिलाड़ी तमारा जिदांसेक ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तमारा ने क्रिस्टिया को 7-6(4), 6-1 से हराया और पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तमारा का क्वार्टर फाइनल में स्पेन की पाउला बादोसा से सामना होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की मारकेटा वोंद्रोउसोवाको 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। 23 वर्षीय तमारा स्लोवेनिया की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस बीच, रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने 15वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 5-7, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अनासतासिया का क्वार्टर फाइनल में सामना सांतवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स और 17वीं सीड कजाखस्तान की एलिना रिबाकिना के बीच मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस