fa-cup-leicester-city-win-their-first-title-after-137-years
fa-cup-leicester-city-win-their-first-title-after-137-years 
स्पोर्ट्स

एफए कप : लिसेस्टर सिटी ने 137 साल बाद जीता अपना पहला खिताब

Raftaar Desk - P2

लंदन, 16 मई (आईएएनएस)। बेल्जियम के मिडफील्डर योरी टिलेमेंस के विजयी गोल की मदद से लिसेस्टर सिटी ने फाइनल में चेल्सी को 1-0 से हराकर अपने क्लब के 137 साल के इतिहास में पहली बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 21000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में मैच का एकमात्र गोल टिलेमेंस ने 63वें मिनट में किया। हालांकि 89वें मिनट में चेल्सी ने लगभग बराबरी का गोल दाग ही दिया था, लेकिन इसे आफसाइड करार दे दिया गया। लिसेस्टर सिटी को इससे पहले चार बार एफए कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का 2016 में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद से यह पहला बड़ा खिताब है। टीम ने अब तक तीन लीग कप भी जीते हैं। बोरूसिया डॉर्टमंड के साथ 2017 में जर्मन कप और पिछले साल पेरिस सेंट जर्मेन के साथ फ्रेंच कप जीतने वाले चेल्सी के कोच थॉमस टूचेल इस बार अपने नए क्लब के साथ खिताब जीतने में विफल रहे। साथ ही टीम अपना नौवां एफए कप खिताब जीतने से भी चूक गई। चेल्सी और लिसेस्टर सिटी अब मंगलवार को भी प्रीमियर लीग में आमने सामने होगी, वहां हारने वाली टीम चैंपियंस लीग के अगले सीजन में जगह बनाने से चूक सकती है। चेल्सी को साथ ही 29 मई को पोटरे में मैनचेस्टर सिटी के साथ चैंपियंस लीग का फाइनल खेलना है। --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम