ensuring-all-players-staff-reach-home-safely-rcb
ensuring-all-players-staff-reach-home-safely-rcb 
स्पोर्ट्स

सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी, स्टाफ सुरक्षित घर पहुंचें : आरसीबी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने कहा है कि वह यह सुनिश्ििचत कर रहा है कि टीम के सभी सदस्य सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद टीम के खिलाड़ी अपने घर लौटने के इंतजार में हैं। आरसीबी ने बताया कि सभी घरेलू खिलाड़ी, स्टाफ और मैनेजमेंट को एक जगह ले जाया जाएगा जिसके बाद अहमदाबाद से उन्हें उनके शहरों में भेजा जाएगा। फ्रेंचाइजी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और स्टाफ मालदीव पहुंचने पर होटल में क्वारेंटीन में रहेंगे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एसओपी को लेकर संपर्क में रहेंगे। आरसीबी ने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और स्टाफ को विशेष चार्टर में ऑकलैंड भेजा गया है और वह एसओपी को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट के संपर्क में रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मुंबई से जोहानबर्ग के लिए रवाना किए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने कहा, हम लगातार इन खिलाड़ियों के संपर्क में रहेंगे जब तकये अपने घर नहीं पहुंच जाते और जरूरत पड़ने पर इनकी सहायता करेंगे। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम