england-should-field-limited-overs-batsmen-in-third-test-pietersen
england-should-field-limited-overs-batsmen-in-third-test-pietersen 
स्पोर्ट्स

तीसरे टेस्ट में सीमित ओवरों के बल्लेबाजों को उतारे इंग्लैंड : पीटरसन

Raftaar Desk - P2

लंदन, 19 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने घरेलू टीम प्रबंधन से अंतिम एकादश में बड़े पैमाने पर बदलाव करने को कहा है। लॉर्डस टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के आखिरी दो सत्रों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और इसी कारण इंग्लिश टीम दूसरा टेस्ट 151 रनों से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। पीटरसन ने बुधवार को अपने ब्लॉग में लिखा, मैं तीसरे टेस्ट के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत करता हूं। वे लॉर्डस में पांचवें दिन की तरह बल्लेबाजी करने वाले लाइन-अप से बदतर नहीं हो सकते हैं, जो पूरी तरह से नाकाम रहे। पीटरसन ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर का मजाक उड़ाते हुए कहा, मैं इस समय शीर्ष तीन को गेंदबाजी करा सकता हूं और बहुत कम दबाव में आ सकता हूं जबकि मेरी उम्र 41 साल है। भारत का कोई भी गेंदबाज वास्तव में किसी भी नुकसान के बारे में चिंतित नहीं है। पीटरसन चाहते हैं कि इंग्लिश टीम प्रबंधन डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रुक के साथ खेले, जो सभी सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं। इंग्लैंड ने हालांकि पहले ही तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है और तीन में से केवल मलान को ही टीम में शामिल किया है। --आईएएनएस जेएनएस/आरएचए