ellis-hsieh-win-wimbledon-women39s-doubles-title
ellis-hsieh-win-wimbledon-women39s-doubles-title 
स्पोर्ट्स

एलिस, हसीह ने जीता विंबलडन महिला युगल खिताब

Raftaar Desk - P2

लंदन, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और चीनी ताइपे की हसीह सु-वेई की नंबर-3 वरीय जोड़ी ने वेरोनिका कुडरमेतोवा और एलेना वेस्नीना की रूसी जोड़ी को 3-6, 7-5, 9-7 से हराकर विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया। नम्बर-3 सीड ने 3-6, 3-5 से पीछे चल रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की और खिताब तक पहुंची। हसीह को इस तरह ऑल-इंग्लैंड क्लब में अपना तीसरा खिताब मिला जबकि मर्टेंस ने कुल मिलाकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। बेल्जियम की खिलाड़ी ने पहले फरवरी में बेलारूस की आर्यना सबलेंका के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था जबकि हसीह ने 2013 में चीन की पेंग शुआई और 2019 में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ विंबलडन जीता था। जीत एलिस को युगल विश्व नंबर-1 रैंकिंग में वापस लाना सुनिश्चित करेगी। --आईएएनएस जेएनएस