dhawan-overtakes-richards-and-root
dhawan-overtakes-richards-and-root 
स्पोर्ट्स

धवन ने रिचडर्स और रूट को पीछे छोड़ा

Raftaar Desk - P2

कोलंबो, 18 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का अंकड़ा पार कर लिया है। धवन ने सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचडर्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ा है। धवन ने 140 पारी में 6 हजार वनडे रन पूरे किए हैं जबकि रिचडर्स और रूट ने ऐसा करने के लिए 141 पारियों का सहारा लिया। सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने मात्र 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। दूसरे नम्बर पर भारतीय विराट कोहली (136) और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (139) हैं। --आईएएनएस जेएनएस