Shami
Shami 
स्पोर्ट्स

Ind vs Aus 2nd Test : पहले दिन का खेल समाप्त, भारत की सधी शुरुआत

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी, शमी के नाम 4 विकेट

इससे पहले आज चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।