लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल  
Cricket

LSG के कप्तान केएल राहुल पर लगा धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली, एजेंसी। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राहुल पर यह जुर्माना बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है।

आईपीएल सीजन का ये पहला अपराध था

आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का यह पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने काइल मेयर्स (51) के अर्धशतक और केल राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (21) व निकोलस पूरन (29) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम यशस्वी जायसवाल (44) और जोश बटलर (40) की आतिशी पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई।