स्पोर्ट्स

कोरोना के कारण आईडब्ल्यूएल के लिए होने वाले प्ले-ऑफ मुकाबले स्थगित

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिए होने वाले प्ले-ऑफ मुकाबलों को स्थगित कर दिया है। इन मुकाबलों का आयोजन 7 अप्रैल से होना था। एआईएफएएफ ने एक बयान जारी कर कहा, "क्लब और राज्य संघों के साथ आंतरिक चर्चा और संचार के बाद और पूरे देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन महिला लीग के लिए प्ले-ऑफ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।" महासंघ ने कहा, "हम एक बार फिर राज्य संघों से आग्रह करते हैं कि वे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित अत्यधिक सावधानी बरतें।" प्ले-ऑफ मुकाबलों में नौ टीमों त्रावणकोर एफसी (केरल), सेतु एफसी (तमिलनाडु), एमएम फुटबॉल क्लब (पंजाब), शिर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी, टेक्ट्रो स्वेड्स यूनाइटेड एफसी (हिमाचल प्रदेश), बड़वानी एफसी (मध्य प्रदेश), गोकुलम केरला एफसी, बीबीके डीएवी (पंजाब) और माता रुक्मणी एफसी (छत्तीसगढ़) को खेलना था। भारतीय महिला लीग 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में होने वाली है, लेकिन अब प्ले-ऑफ स्थगित हो जाने के कारण, इसके निर्धारित समय पर होने की संभावना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील