chhattisgarh-8-players-from-england-reached-raipur-on-friday-to-join-the-safety-world-series
chhattisgarh-8-players-from-england-reached-raipur-on-friday-to-join-the-safety-world-series 
स्पोर्ट्स

छत्तीसगढ़ :सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इंग्लैंड से 8 खिलाड़ी रायपुर पहुंचे

Raftaar Desk - P2

7 दिनों के लिए किया गया एकांतवास रायपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक होने वाले होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर शाम को इंग्लैंड से 8 खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच होटल मेफेयर एंड रिसोर्ट ले जाया गया। कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कराते हुए सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट के लिए शनिवार को कोरोना सैंपल एम्स भेजा गया है। सैंपल लेने के बाद सभी खिलाड़ियों को 7 दिनों के लिए होटल मेफेयर एंड रिसोर्ट में आइसोलेट कर दिया गया है। रायपुर पहुंचने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों में कबीर अली, रयान साइडबॉटम, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस्टोफर पॉल स्कोफील्ड, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, मधुसूदन सिंह पनेसर और फिलिप मस्टर्ड शामिल है । नवा रायपुर स्थित 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा लेंगी. जिनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं।आस्ट्रेलिया ने कोरोना संक्रमण के चलते अपना नाम वापस ले लिया है।भारतीय टीम की तरफ से सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, नमन ओझा, इरफान पठान, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ खेलेगी। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा