central-beat-dhruv-by-eight-wickets-with-a-smoky-batting-by-naman-tiwari
central-beat-dhruv-by-eight-wickets-with-a-smoky-batting-by-naman-tiwari 
स्पोर्ट्स

नमन तिवारी की धुंआधार बल्लेबाजी से सेंट्रल ने ध्रुव को आठ विकेट से हराया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को ध्रुव स्पोर्ट्स और सेंट्रल क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेला गया। सेंट्रल ने इस मैच में ध्रुव को आठ विकेट से हरा दिया। मैन आफ द मैच का खिताब सेंट्रल के बल्लेबाज नमन तिवारी को दिया गया। इस मैच में ध्रुव की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें सर्वाधिक अश्वनी गुप्ता ने 28 रन बनाया। वहीं सलामी बल्लेबाज वरूण प्रताप सिंह शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वरूण प्रताप सिंह ने 16 रन बनाये, जबकि अश्वनी ने 15 रन का योगदान दिया। सेंट्रल के गेंदबाज सत्यम ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। सेंट्रल क्रिकेट क्लब की टीम ने 11वें ओवर में ही दो विकेट खोकर 105 रन बनाते हुए मैच को आठ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अखिलेश कुमार भी मात्र एक रन बनाकर छठें बाल पर एलबीडब्ल्यू होकर वापस पवेलियन लौट गये। नमन तिवारी ने उतरते ही धुंआधार बल्लेबाजी शुरू की और 11 चौका, तीन छक्का की मदद से 37 बाल पर ही 70 रन बना दिये। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र