bundesliga-bayern-munich-eyes-on-winning-the-title-with-the-help-of-dortmund
bundesliga-bayern-munich-eyes-on-winning-the-title-with-the-help-of-dortmund 
स्पोर्ट्स

बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख की नजरें डोर्टमुंड की मदद से खिताब जीतने पर

Raftaar Desk - P2

बर्लिन, 6 मई (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख की नजरें बोरुसिया डोर्टमुंड की मदद से बुंदेसलीगा का खिताब नौंवीं बार जीतने पर टिकी हुई है। डोर्टमुंड का शनिवार को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद आरबी लिपजिग के साथ मुकाबला होना है। इसके बाद इसी दिन बायर्न म्यूनिख का सामना बोरुसिया मोएनचेंग्लादबाच से होना है। लेकिन अगर डोर्टमुंड अपना मैच जीत जाता है तो बायर्न म्यूनिख ट्रॉफी जीतने को लेकर आश्वस्त हो जाएगा। बायर्न म्यूनिख के पास लिपजिग के मुकाबले सात अंकों की बढ़त है और अभी तीन मैच शेष हैं। डोर्टमुंड पांचवें स्थान पर है और उसे अगले चैंपियंस लीग के दो में से पहले चरण में जाने के लिए अंक हासिल करने की जरूरत है। डोर्टमुंड को पांच दिनों के अंदर लिपजिग के साथ दो मुकाबले खेलने हैं। फॉरवर्ड खिलाड़ी थॉमस मुलर ने कहा, हमें पता है कि हम किस चीज का सामना कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चैंपियनशिप खत्म करे। बोरुसिया मोएनचेंग्लादबाच सातवें स्थान पर हैं और उसे यूरोपा लीग में पहुंचने के लिए अंकों की जरूरत है जिसके लिए उसे चार अंक चाहिए। डोर्टमुंड एंट्राचट फ्रेंकफर्ट से एक अंक तथा वोल्फबर्ग से दो अंक पीछे है जो क्रमश: चौथे और तीसरे स्थान पर है। कप्तान मार्को रिउस ने कहा, अगर हमें चैंपियंस लीग में खेलना है तो हमें हर मैच को जीतना होगा। हमने अपने के लिए इस लक्ष्य को तय किया है। हमें लिपजिग के खिलाफ खेलना है। डोर्टमुंड ने अपने पिछले तीन मुकाबले जीते हैं और लिपजिग के खिलाफ पिछले छह मैच से अजेय हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम