boxes-international-tournament-draw-declared-12-indian-boxers-including-mary-kom-amit-panghal-got-in-quarter-finals
boxes-international-tournament-draw-declared-12-indian-boxers-including-mary-kom-amit-panghal-got-in-quarter-finals 
स्पोर्ट्स

बॉक्सेम इंटरनेशल टूर्नामेंट का ड्रा घोषित, मैरीकॉम-अमित पंघाल सहित 12 भारतीय मुक्केबाजों को क्वार्टर फाइनल में मिली जगह

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल सहित 12 भारतीय मुक्केबाजों को बॉक्सेम इंटरनेशल टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को निकाले गए ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेन के कोस्टोलोन में होगा। बुधवार को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 51 किलोग्राम वर्ग में छह बार के विश्व चैंपियन मैरी कॉम का सामना इटली के जियोर्डाना सोरेंटिनो से होगा। पिछले साल दिसंबर में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंघाल (52 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है और वह क्वार्टर फाइनल में स्थानीय दावेदार गैब्रियल एस्कोबार से भिड़ेंगे। मुक्केबाज विकास कृष्ण (69 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिली है और वह क्वार्टर फाइनल में इटली के विन्सेंजो मेंगियाकापरे का सामना करेंगे। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) को भी सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। आशीष और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) भी क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे। महिला वर्ग में जास्मीन और मनीषा (57 किग्रा) भी बाई मिलने से क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी। वहीं, सिमरमनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील