विराट कोहली, जिनके द्वारा शतक लगाए जाने को लेकर सुनील गवास्कर ने भविष्यवाणी की है।
विराट कोहली, जिनके द्वारा शतक लगाए जाने को लेकर सुनील गवास्कर ने भविष्यवाणी की है।  @imVkohli एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

World Cup: कोहली को लेकर दिग्गज कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, 5 नवंबर के मैच में करेंगे ये कारनामा

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि टूर्नामेंट के 24 मुकाबले बीत के बाद सर्वाधिक रन बनाने में वह दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने पांच मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 118.00 की औसत से 354 रन निकले हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाएं हैं।

सचिन का रिकॉर्ड जल्द तोड़ेंगे

वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। कोहली के बल्ले से 48 शतक निकले हैं। पूरी संभावना है कि विराट वनडे फॉर्मेट में सचिन के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन कब यह बताना मुश्किल है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाएंगे 50वां शतक: गावस्कर

कई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे रहे हैं कि कोहली कब सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस कड़ी में टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी विचार साझा किया है। गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली वनडे कॅरियर का 50वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डेन में लगाएंगे। अपने बर्थडे पर वह यह कारनामा करें, इससे अच्छा क्या हो सकता है? मुझे ऐसा होता दिखाई दे रहा है। जब आप वहां शतक लगाएंगे तो स्टैंडिंग ओवेशन मिलेगा। क्रिकेट प्रेमी चीयर करेंगे। यह हर खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in