batting-batsman-of-satyam-awasthi-youth-captured-the-title-by-defeating-central
batting-batsman-of-satyam-awasthi-youth-captured-the-title-by-defeating-central 
स्पोर्ट्स

सत्यम अवस्थी की चमकी बल्लेबाजी, सेंट्रल को हराकर यूथ ने खिताब पर कब्जा किया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 07 अप्रैल (हि.स.)। गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को यूथ क्रिकेट क्लब और सेंट्रल क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को यूथ क्लब ने 75 रन से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच में यूथ के बल्लेबाज सत्यम अवस्थी ने जहां 52 रन बनाये, वहीं यूथ के गेंदबाज शिवम ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। 35 ओवर के फाइनल मैच में यूथ की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाकर 31 ओवर में पवेलियन वापस लौट गयी। इस मैच में सर्वाधिक 52 रन सत्यम अवस्थी ने बनाये। वहीं सूर्य प्रसाद बिंद ने 20 रन, विनायक निगम ने 16 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज सौरभ सिंह मात्र पांच रन पर ही पवेलियन लौट गये। सेंट्रल के गेंदबाजों में सर्वाधिक नमन तिवारी ने तीन विकेट लिये। वहीं पिंटू गौतम, सत्यम और यश ने दो-दो विकेट लिये। 129 रन का पीछा करने उतरी सेंट्रल की टीम 54 रन पर 21वें ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गयी। इसमें सर्वाधिक 14 रन नमत तिवारी ने बनाये। वहीं मो.आरिफ शिवम शिलू शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु मात्र चार रन बना पाये। यूथ के गेंदबाजों में सर्वाधिक चार विकेट शिवम ने लिये। वहीं कृतज्ञ सिंह व सौरभ ने दो-दो विकेट लिये। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब सत्यम अवस्थी को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र