बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना संक्रमित
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना संक्रमित 
स्पोर्ट्स

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

ढाका, 20 जून (हि. स.)। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। नफीस, वनडे कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं। इस बात की जानकारी बांग्लादेश के ही एक लोकल अखबार डेली स्टार ने दी। उन्होंने बताया कि नफीस ने खुद उन्हें बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं और अब चटगांव में अपने ही घर में एकांतवास में हैं। नफीस से पहले, बांग्लादेश के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी आशिकुर रहमान भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 34 वर्षीय नफीस ने 2003 में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 518 और 309 रन बनाए थे। बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी पिछले महीने कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। उनके अलावा पाकिस्तान के ही तौफीक उमर और जफर सरफराज इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस के चलते बांग्लादेश में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, इस महामारी के चलते वहां 1,300 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in