स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने एकदिनी क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

Raftaar Desk - P2

माउंट माउंगानुई, 04 अप्रैल (हि.स.)। मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माउंट माउंगानुई में रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले सबसे अधिक लगातार एकदिवसीय जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग की नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के पास थी, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 में लगातार 21 जीत दर्ज की थी। लेकिन न्यूजीलैंड पर मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपनी लगातार 22वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिनी में 6 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 212 रनों पर सिमट गई,जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील