australia-announces-diving-and-hockey-teams-for-olympics
australia-announces-diving-and-hockey-teams-for-olympics 
स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक के लिए डाइविंग और हॉकी टीमों की घोषणा की

Raftaar Desk - P2

सिडनी, 15 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति (एओसी) ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए सात डाइवरों सहित पुरुष और महिला हॉकी टीमों की मंगलवार को घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेलिसा वू ऑस्ट्रेलिया की तीसरी डाइवर हैं जो चार ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वू ने कहा, टोक्यो की यात्रा लंबी थी और अब हम इस यात्रा के अंतिम पड़ाव पर है। मैं वहां जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। एओसी ने 16 सदस्यीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों की भी घोषणा की। हॉकी टीमों का ओलंपिक में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। महिला टीम हॉकीरूस के नाम से भी जानी जाती है जिसने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि पुरुष टीम कूकाबूरा के नाम से जानी जाती है और उसने एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार 1964 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम