athletes-bajrang-punia-and-amit-saroha-got-financial-assistance
athletes-bajrang-punia-and-amit-saroha-got-financial-assistance 
स्पोर्ट्स

एथलीट बजरंग पुनिया और अमित सरोहा को मिली आर्थिक सहायता

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को ईरान में आयोजित 18 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है। बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी थे। वह अब 24 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बजरंग 65 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय सीनियर फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती टीमों के लिए अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, जो इस 24 अप्रैल को मंगोलिया के उलानबटार में होने वाली आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उनकी निगाहें इस अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और इस सितंबर में एशियाई खेलों पर भी टिकी हैं। बजरंग ने कहा, पेरिस तक जो भी टूर्नामेंट होगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा हूं और मेरा लक्ष्य पेरिस 2024 में अपने पदक का रंग बदलना है। इसी तरह, लखनऊ में साई प्रशिक्षण केंद्र भी इस अप्रैल में मंगोलिया प्रतियोगिता के लिए टीम के चयन पर 25 मार्च को भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीमों के लिए चयन ट्रायल आयोजित करेगा। एमओसी ने इस बीच पैरा एथलीट अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मार्च 2022 से पैरा एशियाई खेलों के लिए अपने व्यक्तिगत फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की फीस के लिए 2.45 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है। अमित अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं। बजरंग और वह दोनों ही टॉप्स कोर टीम का हिस्सा हैं। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस