ashleigh-barty-wins-australian-open-title
ashleigh-barty-wins-australian-open-title 
स्पोर्ट्स

एशले बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

Raftaar Desk - P2

मेलबर्न, 29 जनवरी (आईएएनएस)। देश के लिए 44 साल बाद एशले बार्टी ने शनिवार को यहां घरेलू ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में डेनिएल कोलिन्स को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। शीर्ष वरीय बार्टी ने दूसरे सेट में 5-1 की हार को पलट कर फाइनल में 27 वरीय कोलिन्स को 6-3, 7-6 (2) से हराकर 1978 में क्रिस ओनील के बाद टूर्नामेंट में पहली घरेलू चैंपियन बन गईं। बार्टी का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है और रोलांड गैरोस 2019 और विंबलडन 2021 के बाद पिछले तीन में से दूसरा है। 25 वर्षीय खिलाड़ी 23 बार के ग्रैंड के साथ, तीनों सतहों पर प्रमुख खिताब का दावा करने वाली स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स के बाद दूसरी खिलाड़ी भी बन गईं हैं। बार्टी ओपन एरा में रोलांड गैरोस, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली आठवीं डब्ल्यूटीए खिलाड़ी भी हैं। यह विश्व नंबर 1 बार्टी का कुल मिलाकर 15वां खिताब है। घरेलू धरती पर चौथा और 2022 के पहले सप्ताह में एडिलेड जीत के बाद लगातार दूसरा। उन्होंने मियामी 2019 में अपने पिछले 14 फाइनल में से 12 जीते हैं, जिसमें उसे केवल दो हार मिली है। --आईएएनएस आरजे/एएनएम