ahmedabad-test-england39s-second-innings-limited-to-81-runs-india-need-49-runs-to-win
ahmedabad-test-england39s-second-innings-limited-to-81-runs-india-need-49-runs-to-win 
स्पोर्ट्स

अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमटी,भारत को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत

Raftaar Desk - P2

अहमदाबाद, 25 फरवरी (हि. स.)। भारत के खिलाफ यहां जारी तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई,जिसके बाद भारत को जीत के लिए 49 रनों की आवश्यकता है। रोहित शर्मा के बेहतरीन 66 रनों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई है। इंग्लैंड ने जैक क्राउले के 53 रनों की बदौलत पहली पारी में 112 रन बनाये थे। इंग्लैंड की पहली पारी में आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट चटकाया। जैक क्राउले को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया। डॉम सिबली को आउट कर अक्षर ने दूसरी पारी में तीसरी सफलता हासिल की। हरफनमौला बेन स्टोक्स को अश्विन ने आउट कर दूसरी पारी में विकेट का खाता खोला। 25 रन बनाकर वह एलबीडब्ल्यू होकर वापस लौटे। अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर आउट करते हुए एक मैच में पहली 10 विकेट लेने का कमाल किया। दूसरा मैच खेल रहे अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। बेन फॉक्स रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 81 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5,रविचंद्रन अश्विन ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी भी मात्र 112 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउले ने सर्वाधिक 53 रन बनाए,जबकि भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील