3-sri-lankan-players-suspended-for-bio-bubble-violation-will-return-home-lead-1
3-sri-lankan-players-suspended-for-bio-bubble-violation-will-return-home-lead-1 
स्पोर्ट्स

श्रीलंका के 3 अिखलाड़ी बायो बबल उल्लंघन के आरोप में निलंबित, घर लौटेंगे (लीड-1)

Raftaar Desk - P2

डरहम, 28 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम सोमवार को उस वक्त मुसीबत में घिर गई जब उसके तीन खिलाड़ी- कुशल मेंडिस, धनुषा गुनाथिलाका और निरोशन डिकवेला पर बायो बबल उल्लंघन का आरोप लगा। इसके बाद इन तीनों को निलम्बित कर दिया गया है और इनको अब घर वापसी करनी होगी। हालांकि इससे सीरीज पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है। सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी सार्वजनकि स्थल पर बिना मास्क पहने बैठे हुए हैं। कुशल परेरा के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। श्रीलंका टीम के मैनेजर मंजुआ करियापेरुमा ने क्रिकइंफो से कहा कि इस मामले की जांच की गई और स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है। अब ये घर लौटेंगे। करियापेरुमा ने कहा कि मेंडिस और डिकवेला को फोटो में जिस क्षेत्र में देखा गया है वो टीम होटल के आसपास के क्षेत्र में नहीं है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम