news

काबुल में एक गनमैन ने किया सिख धार्मिक स्थल पर हमला, 4 की मौत

Raftaar Desk - P2

राधा तिवारी काबुल , 24 मार्च (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुराने शहर के बीचोंबीच स्थित गुरुद्वारे में घुसकर एक बंदूकधारी ने बुधवार को सिख समुदाय पर किया हमला। सिख समुदाय प्रार्थना के लिए जमा हुए थे। हमले में चार लोगों की मौत हुयी। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा, अज्ञात बंदूकधारियों और सूइसाइड बॉमर ने अटैक को अंजाम दिया है जिसमे चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है लेकिन गोलीबारी अभी जारी है। सांसद नरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि जब हमला हुआ तब वह गुरुद्वारे के नजदीक ही थे, उनके पास एक फ़ोन आया और वो भागकर वहां पहुंचे। हमले के समय, गुरुद्वारे के अंदर लगभग 150 लोग थे. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया कि तालिबान शामिल नहीं था। अल्पसंख्यक सिखों पर यह पहला हमला नहीं है। गौरतलब है कि सिख समुदाय यहां अल्पसंख्यक है। । पहले भी अफगानिस्तान में सिखों पर हमले होते आए हैं और डरकर वे भारत आने को मजबूर है । 2018 में भी जलालाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 13 सिख मारे गए थे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in