Sensex closes in green,up over 500 points
Sensex closes in green,up over 500 points 
news

Sensex closes in green,up over 500 points

Raftaar Desk - P2

सैकेण्ड हाफ़ में सेंसेक्स और निफ्टी में शार्प तेजी मुंबई, 23जून (हि.स)। भारत चीन के बीच पॉजिटिव वार्ता होने और अमेरिका के वीजा संबंधित प्रतिब्ंधों का भारतीय इन्फार्मेशन टेक्नोलोजी सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं पड़ने की संभावना से स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 519 पॉइंट बढ़कर 35,430 पॉइंटऔर निफ्टी 159 पॉइंट उछलकर 10,471पॉइंट पर बंद हुए। मार्केट दोपहर तक रेंज बाउंड था और जैसे यह न्यूज़ आई कि भारत और चीन के बीच हुई वार्ता पॉजिटिव रही है मार्केट उपर की ओर भागने लगे। मार्केट पंडितों का मानना है कि बाजार में रिकवरी जारी रह सकती है क्योंकि ईकोनॉमी में तरलता की बहुत आमद है । अमेरिका,जापान,भारत आदि देशों ने कोविड 19 से निपटने और अपनी मंद पड़ी ईकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए अरबों डॉलर झोंक दिए हैं । मार्किट में मंगलवार को केपिटल गुड्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी जैसे एलएंडटी मे जोरदार तेज़ी रही। बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट बैंक जैसे इंडस इंड, आईसीआईसीआई, कोटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक आदि में तेज़ी रही। सरकारी बैंकों में एसबीआई , इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बरोडा आदि में तेजी रही। आईटी शेयरों में इन्फ़ोसिस टेक में 20 रूपये की तेजी रही और वह 724 रूपये तक ऊपर गया । आत्मनिर्भर भारत की धारणा के कारण अल्युमिनियम कंपनी हिन्दाल्को में 8 रुपये से ज्यादा की जोरदार तेजी देखी गई । लेकिन बाजार में आज देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री में ऊपरी भावों पर प्रॉफिट टेकिंग से बिकवाली रही और वह रेड में बंद हुआ। HS/Nk-hindusthansamachar.in