news

एसडीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, सायबर सेल कर रही जांच

Raftaar Desk - P2

एसडीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, सायबर सेल कर रही जांच नरसिंहपुर, 12 जून (हि.स.)। जिले में एसडीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद अब सायबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम के किसी परिजन के पास यह मैसेज पहुंचा तो उन्होंने उन्हें फोन लगाकर जानकारी ली, तब पता चला कि किसी ने फर्जी आईडी बनाकर यह हरकत की है। एसडीएम की शिकायत पर अब पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम गाडरवारा राजेश शाह के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। उनकी फोटो अपलोड करते हुए उनके मैसेंजर से पैसे की मांग उनके फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से की गई। इस बात की जानकारी लगते ही एसडीएम शाह ने परिचितों से मैसेज के स्क्रीन शॉट बुलवाये और एसडीओपी एसआर यादव से चर्चा कर शिकायत की। अब साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/केशव-hindusthansamachar.in