जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार संदिग्ध सलमान पांच दिन की पुलिस रिमांड में
जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार संदिग्ध सलमान पांच दिन की पुलिस रिमांड में  
news

जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार संदिग्ध सलमान पांच दिन की पुलिस रिमांड में

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किए गए सलमान वानी को लेकर यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंची चुकी है। यहां पर उसका सामना बरेली से पकड़े गए इनामुल से कराया जायेगा। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया सलमान वानी सोशल मीडिया के माध्यम से इनामुल के सम्पर्क में था। वह अल्पसंख्यक मंत्रालय की पांच हजार करोड़ की सालाना लाभ परियोजना के तहत बागपत के एक इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रानिक की ट्रेनिंग ले रहा था। वह पकड़े गए संदिग्ध इनामुल से मिलने भी गया था। हालांकि सलमान के परिवार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह नोएडा जरुर गया था, लेकिन उसका किसी आतंकी या इनामुल नाम के व्यक्ति से संपर्क नहीं है। वह बीमार चल रहा है। इस संबंध में एटीएस को दस्तावेज सौंपे गए हैं। यूपी एटीएस ने सलमान को जम्मू कश्मीर कोर्ट से ट्रांजिड रिमांड पर लेकर मंगलवार को लखनऊ पहुंची है इससे पहले उसे नोएडा में कुछ घंटे के लिए रखा गया था। यहा पर उससे पूछताछ हुई थी। अब उसका सामना पकड़े गए इनामुल से कराया जायेगा। मोहम्मद इनामुल वही व्यक्ति है जिसे 18 जून को यूपी एटीएस ने बरेली से पकड़ा था। उसके पास से मोबाइल फोन और अलकायदा से जुड़ी किताबे व अन्य दस्तावेज बरामद बरामद हुए थे। वह नौजवानों को जिहाद के नाम पर भड़का रहा था और आतंकी संगठन में भर्ती कर रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in