सहरसा में राजद ने थाली पीटकर मनाया गरीब अधिकार दिवस
सहरसा में राजद ने थाली पीटकर मनाया गरीब अधिकार दिवस 
news

सहरसा में राजद ने थाली पीटकर मनाया गरीब अधिकार दिवस

Raftaar Desk - P2

सहरसा,07 जून (हि.स.)। प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर रविवार को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीब विरोधी कदम उठाए जाने के विरोध में डीएसएस एवं राजद कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएसएस अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ मनोज यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान उद्योग धंधे, कल कारखाने तथा फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण भारी संख्या में मजदूर बेरोजगार होकर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं। लेकिन केंद्र एवं बिहार सरकार के द्वारा उन बेरोजगार मजदूरों के लिए रोजी रोजगार के कोई भी साधन मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार मजदूरों को रोजी रोजगार मुहैया कराने की मांग की है ।अन्यथा राजद कार्यकर्ता पूरे राज्य में आन्दोलन करेगा । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in