साबरमती जेल के16 कर्मी सहित 54 कैदी कोरोना संक्रमित, केन्द्रीय टीम पहुंची अहमदाबाद:
साबरमती जेल के16 कर्मी सहित 54 कैदी कोरोना संक्रमित, केन्द्रीय टीम पहुंची अहमदाबाद: 
news

साबरमती जेल के16 कर्मी सहित 54 कैदी कोरोना संक्रमित, केन्द्रीय टीम पहुंची अहमदाबाद:

Raftaar Desk - P2

अहमदाबाद, 26 जून (हि.स.)। अनलॉक लागू होने के बाद से महानगर में कोराेना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना की रोकथाम कार्याें और इलाज की सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप अहमदाबाद की साबरमती जेल तक पहुंच गया है। जेल में 16 कर्मचारी और 54 कैदियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है। इतना ही नहीं, साबरमती जेल के डीवाईएसपी डीवी राणा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमित कैदियों में गुजरात के सीरियल ब्लास्ट मामले का एक आरोपित भी शामिल है। अहमदाबाद पहुंची केन्द्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। कोरोना प्रकोप के 99वें दिन गुजरात के 26 जिलों में कोरोना के 577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक राज्य में कोरोना क मामलों की संख्या 30 हजार के लगभग पहुंच चुकी है। इनमें आधे से अधिक अहमदाबाद में हैं। अहमदाबाद में अब पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या घट रही है। जबकि सूरत में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दस दिनों से बढ़ रही है। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 1754 हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in