राजद के पांच बागी विधान पार्षद ने थामा जदयू का दामन, विधान परिषद के सभापति ने दी मान्यता
राजद के पांच बागी विधान पार्षद ने थामा जदयू का दामन, विधान परिषद के सभापति ने दी मान्यता 
news

राजद के पांच बागी विधान पार्षद ने थामा जदयू का दामन, विधान परिषद के सभापति ने दी मान्यता

Raftaar Desk - P2

पटना ,23 जून (हि.स.)।बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। सभी लोग अपने तरीके से राजनीति कर रहे हैं। कल तक जहां राजद चौका पर चौका मारे जा रहा था वहां जदयू के एक छक्के ने उसे (राजद को) हिला कर दिया है। इससे राजद को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को जदयू का दामन थाम लिया है। दामन थामने वाले विधान पार्षदों में हैं दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह। इतना ही नहीं , विधान परिषद के सभापति ने इन पांचों विधायकों के सदन में इस गुट को अलग मान्यता दे दी है, जिससे ये पांच विधान परिषद सदस्य जदयू के हो गए हैं। बिहार विधान सभा चुनाव के पहले राजद को यह बड़ा झटका लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in