news

ऋषिकेशः खदरी में व्यापारी ने बांटे फेस मॉस्क

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेशः खदरी में व्यापारी ने बांटे फेस मॉस्क ऋषिकेश, 28 मार्च (हि.स.)। यहां ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ स्थित व्यापारी आनंद सेतु ने ग्रामीण क्षेत्र खदरी में फेस मॉस्क वितरण किये। उन्होंने बताया कि उनकी खदरी दुर्गा माता मंदिर के समीप रेडीमेड कपड़ों की दुकान है, जिसमें वह स्वयं द्वारा निर्मित स्कूल बैग (बस्ते) विक्री करते हैं लेकिन जब उन्हें गांव में फेस मॉस्क की कमी का अहसास हुआ तो उन्होंने स्वयं बैग में वाटर बोतल रखने के लिए प्रयोग किये जाने वाली नेट क्लॉथ से एक हजार मॉस्क बना कर खदरी के वार्ड नम्बर पांच से सात तक वितरित किए। उन्होंने कहा आगे भी फेस मॉस्क बना कर वितरण करने का यह कार्य जारी रहेगा। मॉस्क वितरण के इस पुनीत कार्य में वयोवृद्ध चन्दन सिंह नेगी, पर्यावरण विद विनोद जुगलान विप्र, पंचायत सदस्य हरि सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जनता कर्फ्यू में बढ़ाई गई समायावधि में खदरी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती नजर आई लेकिन दुकान के संचालक ने एहतियात के तौर पर राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दूर-दूर खड़े रहने के आदेशों का पालन करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल शादी समारोहों को भी निरस्त किया गया है। यहां तक कि हालात को समझते हुए अपने पितरों के वार्षिक श्राद्ध करने वाले लोग भी एहतिहात बरतते हुए सामूहिक भोज करने से बच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in