रियो के क्लब वास्को डी गामा के 16 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
रियो के क्लब वास्को डी गामा के 16 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित 
news

रियो के क्लब वास्को डी गामा के 16 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

रियो डी जेनेरियो, 01 जून (हि.स.)। रियो के क्लब वास्को डी गामा ने रविवार को घोषणा की कि उनके 16 खिलाड़ी कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। यह खबर सभी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर लौटने से एक दिन पहले आई। क्लब ने कहा कि करवाए गए 43 परीक्षणों में से 16 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले तीन खिलाड़ी इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। क्लब ने एक बयान में कहा, "इससे एक बात साबित होती है कि हम अच्छी कार्रवाई कर रहे हैं। हम अपने खिलाड़ियों के संक्रमण को जल्द से जल्द पहचान सकते हैं, जिससे हम इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।" रियो डी जनेरियो में खिलाड़ियों को शारीरिक परीक्षण से गुजरने और सोमवार से व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिनचर्या शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन संपर्क प्रशिक्षण की अनुमति नहीं है। अन्य राज्यों ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि उनके खिलाड़ी ट्रेनिंग पर वापस कब लौटेंगे। इससे पहले, मार्च में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते निलंबित कर दिया गया था। ब्राज़ील में कोरोनावायरस के चलते 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और वहां इस महामारी के चलते 29 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दुनिया में भी कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है, और इसकी वजह से 61 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। वहीं, करीब तीन लाख 72 हजार लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in