returning-officers-appointed-for-city-and-municipal-elections
returning-officers-appointed-for-city-and-municipal-elections 
news

शहर और नगर निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसरों की नियुक्त

Raftaar Desk - P2

अगरतला, 03 अप्रैल (हि.स.)। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने त्रिपुरा में एडीसी चुनावों के बीच शहरी और नगर निकाय के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों के नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। आयोग ने कुल 22 कस्बों और शहरों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं। आयोग ने अगरतला पौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 51 वार्डों, 12 परिषदों और 06 नगर पंचायतों में मतदान की तैयारी शुरू कर दी है। अगरतला पौर निगम के अंतर्गत आने वाले 51 वार्डों में मत्स्य विभाग के प्रमुख, सदर एसडीएम और पश्चिम त्रिपुरा के अतिरिक्त जिला अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, आयोग ने संबंधित उप-मंडल शासकों को पौर परिषदों और नगर निकायों के लिए जिम्मेदारी दी है। हाल ही में पौर और नगर संस्था का कार्यकाल समाप्त हो गया है। व्यवस्थापक वर्तमान में प्रबंधन के प्रभारी हैं। उम्मीद है कि एडीसी चुनावों के बाद शहर और नगर निकायों के चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, कोरोना का कहर रोज बढ़ा रहा है। आशंका है कि चुनाव कराया जाना संभव नहीं भी हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /संदीप/ अरविंद