news

विभीषिका से निपटने के लिए आगे आएं रेडक्रास वालंटियर- जिलाधिकारी

Raftaar Desk - P2

विभीषिका से निपटने के लिए आगे आएं रेडक्रास वालंटियर- जिलाधिकारी रेडक्रास कोविड-19 झांसी के अकाउंट में करें आर्थिक सहयोग झांसी, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेडक्रॉस के वालंटियर मुस्तैद रहें। जहां भी आवश्यकता होगी वहां पहुंचकर इस विभीषिका से निपटने में सहयोग करें। अनेक संगठन आम जनमानस इस कोरोना वायरस से बचने के लिए मद्द करना चाह रहे हैं सभी से अनुरोध है कि रेडक्रास कोविड 19 झांसी के अकाउंट में अपनी स्वेच्छा राशि आरटीजीएस के माध्यम से डिपाजिट करा सकते हैं। यह बात जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मास्क, थर्मामीटर व सर्जिकल ग्लव्स की सूचना यदि है तो उसे शेयर करें। जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन के पास यदि मास्क, थर्मामीटर, सर्जिकल ग्लव्स की जानकारी है तो अवश्य बताएं उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से परचेज किया जाएगा। जनपद सहित संपूर्ण प्रदेश लाॅक डाउन हो गया है। इन वस्तुओं की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त फंड उपलब्ध है। बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी मे लेखपाल संघ, व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं सहित विभिन्न सामाजिक संगठन कोरोना वायरस की जंग में मदद करना चाहते हैं, जनहित में जो भी सहयोग करना चाहते हैं वह आरटीजीएस के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में रेडक्रॉस कोविड 19 झांसी के अकाउंट में जमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फंड का इस्तेमाल कोरोना वाईरस पर ही खर्च किया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, आचार्य हरिओम पाठक,डा. आर एस वर्मा, पीयूष नायक, मनोज वर्मा सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु, बालकृष्ण कुशवाहा, अरविंद खरे उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व संयोजन डॉ नीति शास्त्री ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in