एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने पर सांसद रवि किशन ने पीएम और सीएम को बधाई दी
एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने पर सांसद रवि किशन ने पीएम और सीएम को बधाई दी 
news

एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने पर सांसद रवि किशन ने पीएम और सीएम को बधाई दी

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 26 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की। गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए सांसद ने कहा कि यह मोदी जी और योगी जी के द्वारा लिया एक ऐतिहासिक और बड़ा कदम है। इसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से पीएम और सीएम को नमन करता हूँ। इससे इस वैश्विक महामारी में बेरोजगारी झेल रहे मजदूर व प्रवासियों को राहत मिलेगी। इसमें श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों को साझेदार के तौर पर शामिल किया जाएगा। कहा कि गरीब कल्याण रोजगार के तहत आने श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। इस अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए 1 दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन, खनन, रेलवे, पेयजल व स्वच्छता, पर्यावरण व वन, पेट्रोलियम व नेचुरल गैस, वैकल्पिक ऊर्जा, रक्षा, टेली कम्युनिकेशन और कृषि विभाग शामिल हैं। केंद्र व प्रदेश दोनों ही आपस में समन्वय कर इन जिलों में रोजगार अभियानों को गति देगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in