लाकडाउन के बीच रांची से रिक्शे से सीतामढ़ी जाने के लिए निकले मजदूर
लाकडाउन के बीच रांची से रिक्शे से सीतामढ़ी जाने के लिए निकले मजदूर 
news

लाकडाउन के बीच रांची से रिक्शे से सीतामढ़ी जाने के लिए निकले मजदूर

Raftaar Desk - P2

रांची से सीतामढ़ी जाने के लिए रिक्शे से निकले मजदूर नवादा, 31 मार्च (हि. स.)। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लाकडाउन के बीच दूसरे राज्य में बिहार के मजदूरों को जीना मुहाल हो गया है। वह किसी तरह से अपना बोरिया बिस्तर समेट कर अपने घर पहुंचना चाह रहे हैं। मंगलवार को नवादा के रजौली चेक पोस्ट पर सीतामढ़ी के छह मजदूर रांची से रिक्शा चलाकर पहुंचे और वहां अपने स्वास्थ्य की जांच करायी जिसके बाद उसे आगे जाने को कहा गया। रिक्शा से सफर कर रहे सीतामढ़ी के कासिम ने बताया कि वे सभी लोग रांची में ठेला चला कर अपना भरण पोषण करते थे लेकिन काम बंद हो जाने की वजह से भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है। इसी वजह से वे सभी रिक्शे से घर के लिए निकल गए हैं। कासिम ने कहा कि हम लोग शनिवार को ही रांची से निकले हैं ।उम्मीद है कि 8 दिनों में घर पहुंच जाएंगे । अपने बाल -बच्चे के साथ रहेंगे। ये सभी लोग दिन-रात रिक्शा चला रहे हैं ।थक जाने पर सड़क किनारे ही लेट जाते हैं और अपनी थकावट को दूर करते हैं। हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in