Rajnandgaon: Corona vaccine's dry run
Rajnandgaon: Corona vaccine's dry run 
news

राजनांदगांव : कोरोना वैक्‍सीन का हुआ ड्राय रन

Raftaar Desk - P2

राजनांदगांव, 02 जनवरी (हि.स.)। बीते साल कोरोना की मार झेल रहे देश और जिले वासियों के लिए साल के शुरुआती दूसरे ही दिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बड़ी राहत की खबर दी। जिले में 3 स्कूलों में कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गए हैं, जिसमें पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल, शंकरपुर हाई स्कूल और डोंगरगढ़ का खालसा हाई स्कूल शामिल है। आज पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राय रन किया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर निरीक्षण के लिए पहुंचे। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स जो फ्रंट लाइन में है, डमी वैक्सीन के लिये मोबाइल में मेसेज किया गया। कलेक्टर ने कहा कि शनिवार को प्रदेश के सात जिलों में यह रिहर्सल पंजीयन, टीकाकरण व निगरानी के माध्यम से ड्राय रन किया गया। जिले में वैक्सिनेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले के तीनों वैक्सिनेशन सेंटर में ड्राय रन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज चंदेल/चंद्रनारायण-hindusthansamachar.in