news

कोरोना वायरस : छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की सड़कों में पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की सड़कों में पसरा सन्नाटा रायपुर 22 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू लग गया है। इधर कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा छत्तीसगढ़ एकजुट नजर आ रहा है। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है। जनता कर्फ्यू के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, शंकर नगर सहित शहर के सभी सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां सुबह से ही छोटे दुकानों सहित कई बड़े व्यावसायिक दुकानें पूरी तरह से बंद है। वहीं पार्क एवं पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं। कोरोना वायरस से बचने नगर-निगम द्वारा शहर में स्थित व्यवसायिक दुकानों के सामने दवाईयाें का छिड़काव भी किया जा रहा है। जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र पटेल-hindusthansamachar.in