raipur-take-resolution-to-prevent-corona-infection-safety-in-caution
raipur-take-resolution-to-prevent-corona-infection-safety-in-caution 
news

रायपुर : कोरोना संक्रमण रोकने का लें संकल्प, सावधानी में ही सुरक्षा

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार इतनी कम नही हुई हैं कि हम सब निश्चित हो जाएं। इसलिए अभी भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि हमे तीन मूल मंत्रों के पालन करने का संकल्प लेना होगा -मास्क अच्छी तरह पहनना, दूसरों से दो गज की दूरी और साबुन से हाथ समय पर धोना। ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार ,थकान, दस्त लगना भूख न लगना , गंध न आना आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह से कोरोना जांच कराना चाहिए। लोगों को अप्रशिक्षित चिकित्सकों या तथाकथित झोलाछाप डाॅक्टरों से बचना चाहिए। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद