raipur-rust-from-corona--dr-deday-is-doing-his-duty-with-full-care-regardless-of-health-sameer
raipur-rust-from-corona--dr-deday-is-doing-his-duty-with-full-care-regardless-of-health-sameer 
news

रायपुर:कोरोना से जंग- स्वास्थ्य की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से कर रहे डाॅ. समीर

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा प्रशासनिक अमला,स्वास्थ्य विभाग दिन रात लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में ऐसे अनेक अधिकारी कर्मचारी हैं जो अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं। ऐसे ही आयुष चिकित्सा अधिकारी हैं बिलासपुर जिले के डाॅ समीर तिवारी जो वर्तमान में होम आइसोलेशन के सहायक नोडल अधिकारी है। गत वर्ष मार्च से ही संक्रमित मरीजों केा होम आइसोलेट करने ,दवाईयां पहुंचाने और फोन से मरीजों को सलाह देने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। उनके पास लगभग 500 फोन रोज आते हैं और वे सबको बड़े ही धैर्य से सलाह देते हैं। इस बीच उनका हाथ भी फ्रेक्चर हो गया फिर भी वे अपनी ड्यूटी से पीछे नही हटे। ऐसे ही कोरोना वारियर्स के कारण कोरोना से जंग पर हम शीघ्र ही विजय पाएंगे। पर हमें मास्क लगाना ,भीड़ से बचना और हाथों की नियमित सफाई करना भूलना नही है।इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है । हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद