raipur-rs-24-lakh-financial-assistance-approved-for-natural-disaster-victims
raipur-rs-24-lakh-financial-assistance-approved-for-natural-disaster-victims 
news

रायपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही छः प्रकरणों में कोरिया जिले में 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत कोरिया जिले की बैकुण्ठपुर तहसील की संगीता की मृत्यु जलने से होने पर तथा ग्राम रटगा की फूलमति, डबरीपारा के रामजीत और ग्राम कटकोना के अजय कुमार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पुरानी लेदरी के दिनेश की सर्पदंश से तथा ग्राम खोंगापानी के धनराज की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in