raipur-resolve-the-problems-of-tribal-society-with-human-sentiments-governor
raipur-resolve-the-problems-of-tribal-society-with-human-sentiments-governor 
news

रायपुर : मानवीय संवेदनाओं के साथ जनजात‍ि समाज की समस्‍याओं का करें समाधान : राज्‍यपाल

Raftaar Desk - P2

राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात रायपुर, 12 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक रेणु जी. पिल्ले के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि जब आपकी फील्ड में पोस्टिंग होगी तो यह प्रयास करें कि जो आपने सीखा है, उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करें। राज्यपाल ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान का यथासंभव प्रयास करें। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। आप सभी पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों की जानकारी रखें। जब अनुसूचित क्षेत्र में आपकी पदस्थापना हो और आपके समक्ष जनजाति समाज के लोग कोई समस्या लेकर आए तो मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टीसी महावर, प्रशिक्षण संचालक सीमा सिंह भी उपस्थित थे। परिवीक्षाधीन अधिकारियों में दुर्ग के सहायक कलेक्टर जितेन्दर यादव, बिलासपुर के सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, रायपुर के सहायक कलेक्टर नम्रता जैन, बस्तर के सहायक कलेक्टर रेना जमील एवं सरगुजा के सहायक कलेक्टर विश्वदीप शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल