raipur-renu-jogi39s-successful-operation-in-medanta-hospital-65-cm-tube-tumor
raipur-renu-jogi39s-successful-operation-in-medanta-hospital-65-cm-tube-tumor 
news

रायपुर : रेणु जोगी का मेदांता अस्‍पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, 6.5 सेमी का न‍िकला ट्यूमर

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 22 मई (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोटा विधायक रेणु जोगी के ट्यूमर का शनिवार सुबह सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के डॉ. आदर्श चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की धर्मपत्नी रेणु जोगी का लेप्रोस्कोपिक टेक्निक से ऑपरेशन कर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफल ऑपरेशन कर 6.5 सेमी के ट्यूमर को आंत से बाहर निकाल दिया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उन्हें अपनी सतत निगरानी में रखा हुआ है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनकी माँ रेणु जोगी का रुटीन चेकअप के साथ ही सबकुछ सामान्य पाया गया, इसके बाद डॉक्टरों ने शनिवार सुबह ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉ. आदर्श चौधरी ने शनिवार सुबह 6.30 बजे से उनकी सर्जरी करने की शुरुआत की और चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफलता पूर्वक ऑपरेशन करते हुए उनके आंत से 6.5 सेमी के ट्यूमर को बाहर निकाल दिया, इसके लिए डाॅ. चौधरी ने लेप्रोस्कोपिक टेक्निक का इस्तेमाल किया। रेणु जोगी के ट्यूमर की जानकारी रायपुर में हुई एक जांच के दौरान सामने आई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने मेदांता में ही सर्जरी कराने की सलाह दी थी। अमित जोगी बुधवार को ही उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे। अमित जोगी ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल