raipur-mayor-inspects-cleaning-works-directs-officers-to-stop-waterlogging
raipur-mayor-inspects-cleaning-works-directs-officers-to-stop-waterlogging 
news

रायपुर : महापौर ने सफाई कार्यों का क‍िया न‍िरीक्षण, जलभराव रोकने अध‍िकार‍ियों को द‍िया न‍िर्देश

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 16 मई (हि.स.)। महापौर एजाज ढेबर ने रविवार को सफाई अभियान का निरीक्षण किया और कॉलोनियों में जलभराव रोकने निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में आने वाले मोवा के जब्बार नाला की पोकलेन मशीन से करवाई जा रही नाला सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद विश्वनंदिनी पाण्डेय और प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी डी. श्रीवास की उपस्थित थे। महापौर ने नाला सफाई अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। नाला से गन्दगी,मलबा निकालकर गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व कराने के निर्देश दिए। महापौर ढेबर ने निगम अधिकारियों व जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष क्षेत्र के आदर्श नगर मोवा, एलआईसी कॉलोनी, अमन नगर में मानसून की बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए। बारिश होंने के पहले ही नालों की सफाई कार्य पूर्ण होना जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल